Weather Update: 80 mm rain in Banswara, heavy rain likely in these areas today

जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके असर से बुधवार को जयपुर, अलवर, राजसमंद सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी जयपुर में सुबह से दोपहर तक उमस भरी गर्मी रही.
दोपहर बाद मौसम बदला और करीब 3.15 बजे तेज बारिश हुई. राजसमंद के नाथद्वारा में दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई. अलवर शहर में शाम करीब 6 बजे तेज बरसात दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में 80 एमएम दर्ज की हुई है. ओबारी में 79 एमएम, गणेशपुर, डूंगरपुर में 66 एमएम देलवाड़ा, राजसमंद में 72 एमएम एवं पश्चिमी राजस्थान के गदरा रोड बाड़मेर में 50 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
कहां कितना तापमानप्रदेश में सबसे अधिक तापमान फतेहपुर में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीकानेर में 42.7 डिग्री, चूरू में 42.3 डिग्री, जैसलमेर में 42.2 डिग्री, पिलानी में 40.7 डिग्री, अजमेर में 36.3 डिग्री, कोटा में 36.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.
आगे कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार आज भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 जुलाई से मानसून ट्रफलाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. साथ ही 11 से 15 जुलाई केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 07:27 IST