Weather Update: सावधान! हाड़ कंपाने वाली आ रही ठंड, UP-बिहार में गिरेगा पारा, दिल्ली में घना कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
Weather Update: देश में इन दिनों मौसम का मिजाज अलग ही लेवल पर है. एक तरफ कई राज्यों में ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. वहीं दक्षिण के राज्यों में तूफान के साथ भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां लोग कंफ्यूज हैं. क्योंकि यहां दिसंबर की शुरूआत हो चुकी है लेकिन लोगों को अभी तक सही से ठंड का एहसास नहीं हो रहा है.
इधर तूफान फेंगल ने सुबह 4 बजे के आसपास उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट को पार करना शुरू किया. लैंडफाल के बाद, इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों में धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील होने का अनुमान है. तमिलनाडु में पहले से ही तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका था.
पढ़ें- Fengal Cyclone LIVE: फेंगल तूफान का असर, चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रुकी, सभी फ्लाइट्स कैंसिल
दक्षिण राज्यों में भारी बारिशभारतीय मौसम विभाग ने 1 दिसंबर के लिए उत्तरी तमिलनाडु, रायलसीमा, यनम और पुडुचेरी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, माहे और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली में गिरेगा तापमानदेश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके NCR की बात करें तो यहां फिलहाल कड़ाके की ठंड के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदूषण से लोगों की हालत खराब हो रही है. रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 2 से 4 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही सुबह में कोहरे की संभावना है.
IMD ने 2 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जो रात और सुबह के समय रहेगा. 3 दिसंबर तक यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं बिहार में बीते कुछ दिनों में मौसम में कई बदलाव देखे गए हैं. घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं बिहार के कई इलाकों में चल रही हैं. IMD के अनुसार बिहार के कई जिलों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.
अन्य राज्यों के मौसम का हालमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 3 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के दौरान केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में भी गरज के साथ मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. इस हफ्ते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Tags: Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 06:12 IST