Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Weather News: रात का पारा अभी भी सर्द, शीत लहर जैसी स्थिति

Weather News: जयपुर. जनवरी के अंतिम सप्ताह में पारे में अब हल्की राहत मिलने के साथ ही गलनभरी सर्दी का असर अब भी बरकरार है।
जयपुर
Updated: January 30, 2022 02:28:57 pm
Weather News: जयपुर. जनवरी के अंतिम सप्ताह में पारे में अब हल्की राहत मिलने के साथ ही गलनभरी सर्दी का असर अब भी बरकरार है।
बीते दो दिनों से पारा बढ़ने के चलते कड़ाके की सर्दी का असर कम हुआ है। शनिवार को दिनभर धूप रहने के चलते मौसम सामान्य रहा। हालांकि रात का पारा अभी भी सर्द मौसम का एहसास करवा रहा है। इधर मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान में अभी शीत लहर का सितम कुछ दिन और रहेगा। विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीत लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना जताई है।

weather Update
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीते दिन सबसे कम पारा माउंटआबू का एक डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। जयपुर का पारा 9.5, सीकर का पारा 4, चूरू का पारा 5.5, गंगानगर का 8, करौली का 2.8, फतेहपुर का पारा 7.4, अलवर का 5.8, सवाईमाधोपुर का 6.5, जैसलमेर का 11.1, कोटा का 8.8, जोधपुर का 7.5, नागौर का 7.2,धौलपुर का 6.3, बारां का 5.2, चित्तौड का 3.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से शीत लहर चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कल से मौसम साफ होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान अब धीरे- धीरे कम होने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भी शीतलहर का असर कम होने से सर्दी सितम कम होता दिख रहा है। पूर्वी राजस्थान में कुछ जिलों में शीतलहर चलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यहां राहत थोड़ी कम है। सोमवार से लोगों को सर्दी से थोड़ी और राहत मिलने के आसार होने के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा।
अगली खबर