Rajasthan
Weather Update : Cyclonic storm Michong will not affect in Rajasthan | चक्रवाती तूफान के असर से चेन्नई में भारी बारिश, राजस्थान में क्या पड़ेगा असर? मौसम विभाग ने बताया
जयपुरPublished: Dec 04, 2023 09:31:39 pm
Weather Update : राजस्थान के अधिकांश भागों में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद बारिश और बादल छाए रहने जैसी गतिविधियों में कमी आ जाएगी। इसके बाद एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।
weather update : जयपुर। राजस्थान के अधिकांश भागों में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद बारिश और बादल छाए रहने जैसी गतिविधियों में कमी आ जाएगी। इसके बाद एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के अधिकांश भागों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी दर्ज होने की सम्भावना है।