India vs South Africa LIVE score update ball by ball IND vs RSA live streaming stats record head to head weather | IND vs RSA LIVE: दक्षिण अफ्रीका की जोरदार वापसी, रुकी भारत के रनों की गति, स्कोर 16 ओवर के बाद 107/2

नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2023 03:20:01 pm
IND vs RSA LIVE streaming: दोनों टीम सेमी-फ़ाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब लड़ाई बादशाहत की है। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी।
India vs South Africa LIVE score update, Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुक़ाबला मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले आज रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अबतक पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं भारत ने अपने ज़्यादातर मैच चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी कर भारत खुद को और दक्षिण अफ्रीका दोनों को चैलेंज करना चाहता है।