Weather Update: Due to heavy rains, schools in Rajsamand declared a holiday, IMD issued an alert in these districts today

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. सोमवार को मानसून ने दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और जालोर में जमकर बारिश की. बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे बंद कर दिया गया.
पांच जिलों में भारी बारिश हुईमौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सोमवार को धीरे धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़कर दक्षिणी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर पहुंच गया है. इससे अगले दो तीन दिनों में दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रों में रेड अलर्ट के चलते पांच जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. चित्तौडगढ़ की गुंजाली नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच गांवों का संपर्क कटा
राजसमंद में स्कूलों की छुट्टी घोषितराजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने आज 27 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं जयपुर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में देर रात तक रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा.
जारी रहेगा बारिश का दौरमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में उदयपुर-जोधपुर संभाग में सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालोर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले दिन 28 अगस्त को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और शेष भागों में बारिश गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है.
भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की मध्यम बारिश रुक रुक कर हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 07:49 IST