Weather Update: Flood like situation in Rajasthan, heavy rains break records of many years, alert issued for next 24 hours
जयपुर. लगातार हो रही बारिश से राजस्थान में कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बीते 24 घंटे में टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, केकड़ी, झालावाड़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले में भारी से अतिभारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. पाली में रिकॉर्ड 13 इंच बारिश हुई, जिससे 45 साल का रिकॉर्ड टूट गया. सोजत में 358 एमएम बारिश ने 116 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टोंक के नगर फोर्ट में 321 मिमी, बूंदी में 226, जैतपुरा में 206, बारां-भावगढ़ कॉलोनी में 185, जहाजपुर में 180, केकड़ी में 180 मिमी बारिश हुई.
भारी बारिश से हुए हादसों में 9 लोगों की प्रदेशभर में मौत हो गई है. पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैसिल हो गई हैं. कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है.
अजमेर और आसपास भारी बरसात से कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. यहां दिनभर में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई. प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. औसत बारिश से 34.51% ज्यादा यानी 234.33 मिमी के मुकाबले 315.19 मिमी बारिश हो चुकी है.
जयपुर में रिमझिम बारिश हुई राजधानी जयपुर में रविवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को दिनभर रुक रुक कर रिमझिम बारिश के रूप चला. इसके चलते यहां मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. रिमझिम बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा. जयपुर में बीते 24 घंटों में करीब एक इंच बारिश दर्ज हुई.
भारी बारिश का दौर रहेगा जारीमौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया है और कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है. डिप्रेशन के प्रभाव से अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 08:03 IST