Weather Update: आ गई खुशखबरी! दिल्ली में इस तारीख से ठंड देगी दस्तक, केरल-तमिलनाडु में बारिश का कहर, पढ़ें IMD का अलर्ट
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. नवंबर महीने का एक हफ्ता बीत चुका है मगर, पूरा शहर धुंध के चपेट में है. सर्दी का कहीं नामोनिशान नहीं है. लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. वहीं, दिल्ली से लेकर गंगा के मैदानी भाग वाले राज्य, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तापमान में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक उत्तरी भारत में नई मौसमी गतिविधि होने के आसार नहीं है. वहीं, चेन्नई और केरल में लगातार बारिश हो रही है, जो अगले हफ्ते तक जारी रह सकती है.
पूरा दिल्ली एनसीआर धुंध और स्मॉग की चपेट में है. सुबह में स्मॉग और तो रात में धुंध छाए रहने से हवा और भी प्रदूषित हो रही है. देश की राजधानी का aqi 400 को छू रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में रात का तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश का दौर 11 नवंबर तक जारी रह सकता है. पिछले 24 घंटे में केरल के अलपुझा में 110 मिलीमीटर तो तमिलनाडु, पांडिचेरी और कराईकल में 90 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अंडमान निकोबार, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली को छोड़कर के देश के कई हिस्सों में ठंड में दस्तक दे दी है और कई राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कुछ राज्यों में रविवार के बाद से ठंड और बढ़ सकती है.
Tags: Delhi air pollution, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 05:56 IST