National

weather update government close schools due heavy rain in many state | Weather forecast: UP-MP समेत कई राज्यों में होगी भयंकर बारिश, सरकार ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश

Weather update: भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि भारत के अलग अलग इलाकों में 16 से 20 अगस्त के बीच झमाझम बारिश होगी।

देश से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई राज्यों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है। वहीं, दूसरी तरफ लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बारशि को देखते हुए IMD ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में भयंकर से भयंकर बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण से कई जगहों पर सरकारों ने या तो स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है या अपने राज्यों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है

हिमाचल में युवक बहा

इस बार मॉनसून का सबसे ज्यादा कहर हिमाचल को झेलना पड़ा है। रविवार शाम को कांगडा जिले के धर्मशाला के भागसूनाग वाटरफॉल अचानक ही झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। इसी बीच दोस्तों की टोली को दूसरे छोर से रेस्क्यू करने की कोशिश की गई। एक युवक को हाथ पकड़कर रेस्क्यू कर लिया गया, हालांकि बहने वाले युवक ने भी रेस्क्यू कर रहे व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था, लेकिन हाथ अचानक ही छूट गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारे दोस्त पंजाब से हिमाचल घूमने आए थे।

उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर से उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई हैं। मौसम केंद्र की हालिया जारी सूचना के अनुसार देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बताया गया है कि 20 सितंबर 2023 तक इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान है।

UP में पूरे हफ्ते सुहाना रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने के कारण लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, बुन्देलखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी राज्य में पूरे सप्ताह हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj