Weather Update: Heavy rain continues in Rajasthan, know when it will rain in your district
जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके चलते राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई. जयपुर में देर शाम शहर के कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे तक झमाझम बरसात हुई. इससे जयपुर एक बार फिर से जलपुर बन गया और सड़कें पानी से लबालब हो गई.
बीते 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, जोधपुर व बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षों और बूंदी जिले में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 141 एमएम से ज्यादा एवं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 90.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई छोटे बड़े डैम ओवरफ्लो हो गए हैं.
आठ सितम्बर से कमजोर पड़ेगा मानसूनमौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4- 5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.
वहीं 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है. बीकानेर संभाग में आठ सितंबर से और जोधपुर संभाग में 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आज इन जिलों में होगी बारिशमौसम केंद्र जयपुर ने नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, धौलपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके असर से इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 08:26 IST