Rajasthan
Weather Update IMD Alert Rajasthan Monsoon Break torrential rain for next 4 days Meteorological Department released new Forecast | Weather Update : अगले चार दिन कहां-कहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग नया अपडेट
जयपुरPublished: Aug 27, 2023 01:40:58 pm
Rajasthan Monsoon Update : मौसम करवटें बदल रहा है। राजस्थान में अगस्त के बचे चार दिन किन जिलों में बारिश होगी जानें। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अब सितम्बर के पहले वीक में बारिश का दौर शुरू होगा।
Rajasthan Monsoon Update
Rajasthan Latest monsoon Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। जुलाई और फिर 23 अगस्त तक जहां मानसून राजस्थान में सक्रिय था। अब उसकी दिशा बदल गई है। मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की तरफ घूम गई है। उसके बाद से तो ऐसा लग रहा है कि मानसून राजस्थान से चला गया है। अगस्त महीने के बस चार ही दिन बाकी हैं। इन चार दिन मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम शुष्क हो गया है। अगर कहीं किसी जिले में बारिश हुई तो सिर्फ लोकल स्तर हुए मौसम में बदलाव की वजह से होगा। पर मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि 1 सितम्बर से 7 सितम्बर के बीच राजस्थान में मानसून वापसी कर सकता है। कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होगी। पर उसके बार उम्मीद है कि राजस्थान में मानसून सक्रिय हो जाए।