Weather Update: IMD issued orange and yellow alert in these areas for the next 4 hours, warning issued for low-lying areas

जयपुर. राजस्थान में थमा बारिश का दौरा आज फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज जयपुर, सीकर, नागौर सहित राजस्थान के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज अलवर में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अलवर में 127 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री संगरिया (हनुमानगढ़ ) तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्टमौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी फॉरकेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आज जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, दौसा, करौली, भरतपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहने तथा कही-कही पर भारी वर्षा की की प्रबल संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में में येलो अलर्ट जारीमौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी फॉरकेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आज सवाईमाधोपुर,धौलपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, चूरू, जिलों में कही पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 19:38 IST