Rajasthan
Weather Update Meteorological Department New Alert Rajasthan Know How Weather on 12-13-14 February | Weather Update : जानें 12-13-14 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम, नया अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में अब एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही 13 फरवरी और 14 फरवरी इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
weather update : राजस्थान में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड तो अब 1-2 दिन से दोपहर में गर्मी भी पड़ने लगी है। वैसे तो मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने से शीतलहर, पाला जमने की संभावना नहीं है। हालांकि, 13 फरवरी और 14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। पर बारिश की संभावना काफी कम है।