Weather Update: Monsoon became active again in Rajasthan, rain occurred in 22 districts, rain alert in these districts today
जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से थमा बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने से कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम की वजह से मॉनसून का प्रभाव उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है.
22 जिलों में हुई बारिशमॉनसून की सक्रियता के चलते रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, सीकर सहित 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले पांच दिन तक राजस्थान में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई. जोधपुर, पाली और सिरोही में कुछ जगह भारी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिरोही में 71 एमएम और पश्चिमी राजस्थान में पाली में 78 एमएम दर्ज की गई.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी से बने डिप्रेशन सिस्टम की वजह से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है और अगले 4-5 दिन अच्छी और तेज बारिश हो सकती हैं.
इसके अलावा में आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 07:46 IST