Weather Update: Monsoon speed slows down in Rajasthan, due to formation of new system there will be heavy rain in these areas from tomorrow

जयपुर. राजस्थान के कई इलाकों में मानसून कमजोर पड़ रहा है. वहीं कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौड़ जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ इलाकों में ही बारिश हुई. इससे एक बार फिर से गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक और नया कम दबाव का तंत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है.
कहां कितना रहा तापमानप्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं फलौदी में 42.8, बाड़मेर 41.2, बीकानेर 40, जोधपुर 39.8, अजमेर 35.2 और कोटा में 36.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में बारिश नहीं होने के कारण दिनभर उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश की गतिविधियां होगी तेजमौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कोटा उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 17- 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में अति भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में मॉनसून की रफ्तार धीमी, पटना समेत 19 जिलों में चलेगी तेज हवा, 22 जुलाई से बदलेंगे हालात
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. साथ ही 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 07:41 IST