Weather Update: Rainfall has stopped in Rajasthan, according to IMD there will be no rain for the next 4-5 days

जयपुर. राजस्थान में कुछ दिनों के लिए बारिश का दौर थम गया है. पिछले 24 घंटों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई. वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सैपउ (धोलपुर) में 32.0 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के सांचौर (जालौर) में 17.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ऊपर बने डिप्रेशन से कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) बन गया है. इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है.
4-5 दिन बारिश से मिलेगी राहत मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में राहत मिलने की संभावना है. आज भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 17 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड इस साल मानसून ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक राजस्थान में सामान्य से 61 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस मानसून सीजन की बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 08:17 IST