Weather Update: Rajasthan has received 49% more rain so far, these districts will receive rain today
जयपुर. राजस्थान में जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा के भंगड़ा में चार इंच से ज्यादा और गंगानगर में 61 एमएम पानी बरसा. राजधानी जयपुर सहित अजमेर, पाली, सीकर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई.
यहां हुई तेज बारिशजयपुर में शाम को मानसरोवर, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में करीब चालीस मिनट तक झमाझम बारिश हुई. वहीं देर रात तक जयपुर के कई इलाकों में रुक रुक कर छितराई बारिश का दौर चलता रहा. बांसवाड़ा में मंगलवार रात माही बजाज सागर बांध के आठ गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी माही नदी में छोड़ा गया.
उदयपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण पिछोला झील पूरी भर गई और किसी भी वक्त स्वरूप सागर के गेट खोले जा सकते हैं. वहीं उदय सागर के गेट चार फीट तक खोले गए हैं.
अब तक 49 फीसदी ज्यादा हुई बारिशमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में एक जून से दो सितम्बर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बार बारिश के पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं.
जारी रहेगा बारिश का दौरमौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाडमेर, जालौर, उदयपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है. नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. सड़कों और अंडरपासों में जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:01 IST