Weather Update: Scorching heat continues, Meteorological Department has issued red, yellow and orange alerts in these districts for the next three days
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में भीषण गर्मी का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस सीजन की गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. सोमवार को सबसे अधिक तापमान पिलानी में 46.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बाड़मेर में 46.1, फलौदी 46, और गंगानगर में 46.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं 10 से ज्यादा जिलों में पारा 45 डिग्री के पार रहा.
जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात रहीराजधानी जयपुर में दिन का तापमान 44.2 डिग्री रहा, वहीं बीती रात 33.5 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे गर्म रात रही. दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और धूल भरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे कुछ समय के लिए गर्मी से हल्की राहत मिली.
आज इन जिलों में अलर्टमौसम विभाग के अनुसार 21 मई को हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों में वार्म नाइट का भी रेड अलर्ट है. जयपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, पाली, बूंदी और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जबकि बारां, झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
22 मई को इन जिलों में रहेगी तेज गर्मीमौसम विभाग के अनुसार 22 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों लिए रेड अलर्ट. नागौर, सीकर, टोंक, जयपुर, पाली, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बारा, झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
23 मई को इन जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, करौली, धौलपुर और भरतपुर के लिए रेड अलर्ट. जालौर, पाली, नागौर, सीकर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां झालावाड़ जिलों के लिए ऑरेंज और अजमेर, भीलवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 07:52 IST