haryana hm anil vij says in nuh wherever congress mla mamman khan went violence took place | Nuh Violence: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- कांग्रेस MLA ‘मामन खान’ नूंह में जहां-जहां गए वहां हिंसा भड़की

नई दिल्लीPublished: Aug 30, 2023 10:11:29 am
Haryana HM on Nuh Violence: नूंह में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि अब तक जांच के आधार पर ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ था।
Anil viz Mamman Khan
Haryana HM on Nuh Violence: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि नूहं हिंसा में कांग्रेस का हाथ था। 31 जुलाई को नूंह में VHP द्वारा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया जिसके बाद हिंसा भड़की उठी। इस सांप्रदायिक हिंसा में दो होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।प्रदेश के गृह मंत्री विज का कहना है कि अब तक की जांच के आधार पर ऐसा लगता है कि नूंह हिंसा में सीधा-सीधा कांग्रेस का हाथ था। उन्होंने कहा ‘हिंसा के बाद जब बड़ी संख्या में उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई तो उन लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के संपर्क में थे। वह जहां-जहां गए वहां-वहां हिंसा भड़की।’