Weather Update Today IMD alert of heavy rain for 4 days these 6 districts in three hours rain | Weather Update : चार दिन जोरदार बारिश का IMD अलर्ट, तीन घंटों में इन 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश

जयपुरPublished: Jul 14, 2023 10:29:40 am
Weather Forecast today : राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश जारी है। आईएमडी Prediction के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 14 जुलाई से 17 जुलाई चार दिन तक जोरदार बारिश होगी। आज इन जिलों में बारिश होगी। IMD की Prediction जानें।
Weather Rajasthan
Weather Update : पूरा देश इस वक्त मॉनसूनी बारिश से सराबोर है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी आने वाले चार दिन जबरदस्त बारिश के आसार हैं। IMD की Prediction है कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 14 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक जोरदार बारिश होगी। राजस्थान में किन जिलों में बारिश होगी, इसके बारे में कौतुहल है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर सहित कई जिले में आज बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आने वाले तीन घंटों में भीलवाड़ा, बूंदी, चुरू, अजमेर, नागौर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना है।