Rajasthan
Weather Update : Today Rain In Rajasthan, Big Update Came On Bisalpur Dam | मौसम अपडेट: आज राजस्थान में यहां होगी बारिश, बीसलपुर बांध को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें
राजस्थान में भारी बारिश से यहां बाढ़ जैसे हालात, डूब रही कॉलोनी, ट्यूब पर पहुंच रहा राशन का सामान
बीसलपुर बांध के दोनों गेट का गेज किया कम
बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार होने से बांध के दोनों गेटों का गेज घटाकर आधा-आधा मीटर कर दिया है। बांध के गेट कैचमेंट एरिया में पानी की आवक बढ़ने पर शुक्रवार को आधा-आधा मीटर खोले गए थे। फिर पानी की आवक बढ़ने से इनका गेज बढ़ाकर 1-1 मीटर कर दिया गया। अब एक बार फिर पानी की आवक कम होने पर दोनों गेट का गेज घटाकर आधा-आधा मीटर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
बेमौसम की बारिश ने बिखेर दिए सारे सपने : कैसे पूरा होगा अधूरा मकान, कैसे होगी घर में शादी
फसलों को नुकसान, गिरदावरी के निर्देश
बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खरीफ की फसलों को हुआ। सोयाबीन, तिल, ग्वार, मूंग समेत कई फसलें जो कटने के लिए या कटकर खेतों में है, वह भीग गई। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं।