weather update today rain in rajasthan weather forecast | पश्चिमी विक्षोभ के असर राजस्थान में बदला मौसम, इन जिलों में झमाझम बारिश

जयपुरPublished: Dec 03, 2023 08:30:07 pm
Rajasthan weather update : राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।
Rajasthan weather update :जयपुर। राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादल छाए रहे। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई एरिया में कोहरा छाया रहा। इससे तापमान में इजाफा हुआ है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए।