weather update today rajasthan churu know here

Last Updated:May 21, 2025, 17:37 IST
तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण चूरू के लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. बाजारों में भीड़ कम हो गई है और लोग जरूरी काम से ही बाहर का रूख कर रहे हैं या फिर शाम के समय बाहर निकल रहे हैं.
चूरू का मौसम
हाइलाइट्स
चूरू में तापमान 47 डिग्री पार, जनजीवन प्रभावित.हीटवेव अलर्ट जारी, लोग घरों में कैद.अस्पतालों में लू के मरीज बढ़े, स्कूल समय बदला.
चूरू:- राजस्थान के चूरू में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. रेतीले धोरों से मानो आग उगल रही हो. तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. दोपहर ढाई बजे तक पारा 46 डिग्री तक जा चुका था. पिछले छह दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है.
बाहर निकलने से डर रहे हैं लोगचूरू की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसर रहा है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. बाजारों में भीड़ कम हो गई है और लोग जरूरी काम से ही बाहर का रूख कर रहे हैं या फिर शाम के समय बाहर निकल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत इतनी गर्म हो रही है कि उस पर पापड़ तक सिकने लगे हैं. गर्मी का आलम यह है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और लोग छाता या तौलिया लेकर ही बाहर निकल रहे हैं.
चूरू में हीटवेव को लेकर अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, चूरू में गर्मी का यह प्रकोप अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है. हीटवेव के कारण अस्पतालों में लू और तापघात के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. डॉक्टर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, जैसे दिन में बाहर कम निकलना, खूब पानी पीना और हल्के कपड़े पहनना. बता दें कि इस गर्मी के कारण पारा भी तेजी से पिघल रहा है.
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से गर्मी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को दोपहर की गर्मी से बचाया जा सके. चूरूवासियों का कहना है कि इस बार की गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोग अब बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि इस तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Churu,Rajasthan
homerajasthan
गर्मी से राजस्थान की जमीन अब उगल रही आग, 5 मिनट में सिक रहे पापड़, ऐसी स्थिति