Weather Update#weather In Rajasthan#weather Forecast – Weather Update- एक दर्जन जिलों का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम

Weather News- राजस्थान में सर्दी का अहसास लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दिन के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

लगातार बढ़ रहा सर्दी का अहसास
तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट
एक दर्जन जिलों का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम
जयपुर
राजस्थान में सर्दी का अहसास लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दिन के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से सुबह. सुबह सर्दी आमजन को कंपा रही है। । बीते 48 घंटों की अगर बात की जाए, तो रात के तापमान में इस दौरान करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। बीती रात भी प्रदेश के एक दर्जन जिलों का तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया।
चूरू और भीलवाड़ा में सर्द हुआ मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बीती चूरू और भीलवाड़ा 7.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहे। इसी के साथ ही डबोक, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़ में संगरिया, आरंा में अंता का रात का तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर,सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बंूदी और डूंगरपुर का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान जहां दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, तो वहीं रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री की गिरावट की और संभावना है। विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी प्रदेश के सभी जिलों को अपना अहसास दिला सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.0……………. 12.0
बाड़मेर 31.3……………..15.3
बीकानेर 30.0…………….13.7
चूरू 27.2……………….. 7.0
जयपुर 27.0…………….. 12.0
जैसलमेर 30.2………….. 13.3
जोधपुर 29.5……………… 12.3
कोटा 27.4………………… 10.5
श्रीगंगानगर 29.1…………… 10.7
डबोक 25.8……………….8.2
भीलवाड़ा 25.9………………. 7.0
अलवर 27.0…………………. 7.8
पिलानी 27.7…………………. 8.5
सीकर 27.0……………………. 8.5
चित्तौडगढ़़ 27.4……………… 7.4
फलौदी 29.2…………………16.6
सवाई माधोपुर 27.8…………….. 10.1
करौली ……………………………. 12.7
नागौर 28.0………………………9.8
टोंक 27.6…………………. 12.8
बूंदी 26.1……………………… 11.7
डूंगरपुर 29.0……………………. 12.3
जालौर 31.5………………………. 9.7
सिरोही 30.3……………………….