Weather Will Change Next 24 Hour Weather Alert Of Rainfall And Storm Alert From 22 May | Rajasthan Weather News : आंधी-बारिश का IMD Alert, 22 मई से फिर बदलेगा मौसम, 2 की मौत
जयपुरPublished: May 18, 2023 08:55:09 am
Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई।
राजस्थान में आंधी और बारिश
Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर के फूंसपुरा गांव में युवक गजेन्द्र गुर्जर की बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं, बसेड़ी क्षेत्र के कुनकुटा गांव के पास साधपुरा निवासी युवक अंकुश की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं, साधपुरा में तीन अन्य युवक सामान्य रूप से घायल भी हुए हैं। इसके अलावा भी पूरे प्रदेश में आंधी से बिजली के पोल उखड़ गए हैं। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है।