Rajasthan
Weather yellow Alert rain hail storm will be in the next 24 hours | Weather Alert : अगले 24 घंटे में होगी बारिश, पड़ेगे ओले और आएगा तूफान
जयपुरPublished: Apr 04, 2023 05:48:25 pm
Weather Alert :मौसम में बदलाव लगातार जारी है। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है लेकिन दूर दूर तक गर्मी की कहीं आहट नहीं दिखाई दे रही है।
Weather Alert :मौसम में बदलाव लगातार जारी है। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है लेकिन दूर दूर तक गर्मी की कहीं आहट नहीं दिखाई दे रही है। बारिश और ओलों के कारण कंबल ओढ़े जा रहे हैं। इस समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई स्थानों पर चक्रवात और द्रोणिका बनी हुई है। इससे ही मौसम का चक्र बदला हुआ है। देर रात हुए बारिश के कारण राजधानी जयपुर में जगह जगह पानी भर गया है हालांकि सुबह का मौसम शुष्क बना हुआ है। पूरी तरह से धूप खिली हुई है।