WeatherNews- 23 जिलों का पारा 10.0 डिग्री से कम

23 जिलों का पारा 10.0 डिग्री से कम
प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप
जयपुर।
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। प्रदेश के 23 जिलों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम पर पहुंच गया है। प्रदेश में शीतलहर चल रही है और फतेहपुर का पारा शून्य पर पहुंच गया है। जिससे यहां फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही वाहनों पर भी ओस की बूंदे देखी जा सकती है। अब आमजन सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर के साथ ही शेखावाटी के अन्य भागों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।फतेहपुर के बाद चूरू का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 14 और 15 दिसंबर को एक कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्रभावी होगा। हालांकि राजस्थान में इस सिस्टम का विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। यानी आगामी चार से पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 24.0………………. 8.6
बाड़मेर 27.7……………….. 11.2
बीकानेर 25.1………………. 8.4
चूरू 23.5……………………. 3.1
जयपुर 22.6…………………. 9.2
जैसलमेर 26.0……………….. 9.8
जोधपुर 27.1………………….. 11.1
कोटा 24.6…………………….. 9.9
श्रीगंगानगर 24.8………………… 7.2
डबोक 23.6…………………….7.0
भीलवाड़ा…………………………. 6.7
वनस्थली 23.2………………… 8.3
अलवर 23.4………………… 7.8
पिलानी 25.0…………………. 5.3
सीकर 23.5………………. 5.0
चित्तौडगढ़़ 25.8………….. 6.2
फलौदी 26.2……………… 8.8
नागौर 23.5…………………. 4.7
टोंक 28.1……………………. 11.7
बूंदी 23.3………………. 9.5
जालौर 28.1…………….. 8.4
सिरोही 28.4…………….. 8.1
एनजीओ को भेंट की ग्रॉसरी
जयपुर
हम लाएंगे खुशी अभियान के तहत एनएवी बैक ऑफिस के कर्मचारियों की ओर से पचास हजार रुपए के ग्रॉसरी आइटम गोपालपुरा स्थित एनजीओ सेवा भारती बाल विद्यालय में भेंट किए गए। इस दौरान विभोर गुप्ता, अर्पित खंडेलवाल, अर्पित जैन, अनूज कुमार, प्रमोद पुरी गोस्वामी, धीरेन्द्र कुमार लवानियां, मनीषा जैन, योगिता खंडेलवाल, पूजा शर्मा, अमन सिंह, कीर्ति फतेहपुरिया, नोमिका शर्मा, अंकिता गुप्ता, विजय सिंह, राहुल गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, कृष्णा कुमार, सुरभि रवानी,अंतिमा जैन, मयंक शर्मा, अदिति जैन, रूपाली भोजवानी उपस्थित थे। कंपनी के एमडी सीए अनिल अग्रवाल ने सभी टीम मेंबर्स की हौसला अफजाई की।