Wedding Ceremony : राजस्थान का उदयवीर बना पाकिस्तान का दामाद, अमरकोट की नीतूराज को बनाया दुल्हन
जयपुर. भारत और पाकिस्तान में भले ही दशकों पुरानी दुश्मनी हो लेकिन दोनों देशों के बीच आज भी ब्याह शादियां होती हैं. कई बार बॉर्डर के दोनों तरफ से प्यार की आवाज उठती है तो प्रेमी एक दूसरे के लिए सरहद तोड़कर दौड़े आते हैं. वहीं बहुत सी शादियां पारिवारिक रजामंदी से होती हैं. हाल ही में राजधानी जयपुर में एक ऐसी शादी हुई है. राजस्थान का बांका जवान पाकिस्तान का दामाद बना है. राजस्थानी दूल्हे ने पाकिस्तानी दुल्हनिया संग सात फेरे लिए हैं.
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के उदयवीर सिंह ने पाकिस्तान के अमरकोट की रहने वाली नीतूराज के साथ बुधवार को शादी की है. राजस्थानी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से यह शादी में जयपुर में हुई. वर वधू ने परिजनों और मेहमानों की उपस्थिति में यहां सात फेरे लिए. यह शादी सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है. पाकिस्तानी बहू वाली इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तान के अमरकोट के सोढ़ा राजपूतों में काफी रिश्तेदारियां हैंउदयवीर सिंह मूलतया पीलीबंगा के दीपपुरा ठिकाने के रहने वाले हैं. दीपपुरा के किशोर सिंह शेखावत के बेटे उदयवीर की शादी पाकिस्तान के अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर ठिकाने के इन्द्र सिंह सोढ़ा की बेटी नीतुराज के साथ हुई है. राजस्थान के बॉर्डर इलाके के बाड़मेर और जैसलमेर जिले के राजपूत समाज के पाकिस्तान के अमरकोट के सोढ़ा राजपूतों में काफी रिश्तेदारियां हैं.
राजस्थान के बहुत से दूल्हे पाकिस्तान बारात लेकर जाते हैंहनुमानगढ़ भी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से एरिया से सटे श्रीगंगानगर जिले के पास स्थित है. यह शादी लड़की वालों ने राजस्थान आकर की है. राजस्थान के बहुत से दूल्हे पाकिस्तान बारात लेकर जाते हैं. लेकिन उनमें कई बार पासपोर्ट और अन्य कानून पेचदगियां आड़े जाती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दूल्हा शादी करने चला तो गया लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते उसी समय दुल्हनिया को नहीं ला पाया. बाद में लंबे समय के बाद दुल्हनों का भारत आना हुआ है.
चूरू का युवक भी बीते दिनों लाया था पाकिस्तानी दुल्हनबीते दिनों राजस्थान के चूरू जिले का एक युवक भी पाकिस्तानी दुल्हनिया लेकर आया था. वह लव मैरिज थी. वह शादी भी काफी चर्चित रही थी. इस दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे के परिवार वाले बॉर्डर पर गए थे. बाद में दुल्हन को अपने घर चूरू के पीथीसर गांव लाए.
Tags: Marriage news, Royal wedding, Unique wedding, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 07:15 IST