Wedding Season: 12 नवंबर से शुरू हो रहा शादियों का सीजन, खूब बजेंगी शहनाइयां, यहां देखें मुहूर्त की लिस्ट
बाड़मेर. देवउठनी एकादशी यानी 12 नवंबर से शुरू हो रहे वैवाहिक सीजन में इस बार नॉन-स्टॉप शादियों का सिलसिला देखने को मिलेगा. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आएंगे और चातुर्मास का समापन हो जाएगा. भगवान विष्णु के निद्रा से जागने के साथ ही सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं. अब 12 नवंबर से शुरू हो रही शादियों की सीजन में बाजारों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
सनातन धर्म में विवाह संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जाता है. ज्योतिषविदों के मुताबिक विवाह बिना शुभ मुहूर्त नहीं करना चाहिए. लिहाजा हर मां-बाप अपने बच्चों के विवाह तय करते समय उचित मुहूर्त का मिलान जरूर करते हैं और उसी के बाद शादी का पूरा प्रोग्राम फाइनल करते हैं. विवाह का यह सीजन हर साल देवउठनी एकादशी के बाद शुरू होता है.
बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन की भी हुई एडवांस बुकिंगदीवाली के बाद अब शादियों के सीजन को लेकर दुकानदार उत्साहित हैं. पिछले एक माह से ही शादियों के लिए सामान की खरीदारी से बाजारों में रौनक है. बाड़मेर के बाजारों में कपड़े, ज्वैलरी, फर्नीचर मार्केट में चहल-पहल बढ़ गई है. महिलाएं लहंगे, साड़ियां, जेवरात की खरीदारी कर रही हैं वहीं दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार कार, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. शादियों की सीजन के चलते हलवाई, पंडितों की मांग भी बढ़ गई है. इसके अलावा धर्मशाला, बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस, वाहनों के लिए भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
जानिए नवंबर के शुभ मुहूर्तबाड़मेर के गांव गुरु पंडित ओमप्रकाश जोशी ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि नवंबर में 16, 17, 18, 22 से 26 नवंबर तक विवाह और अन्य मांगलिक कार्य होंगे. दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 तक विवाह के शुभ मुहूर्त है. वही जनवरी में 16 से 22, 24, 26, 27 तक शादी विवाह का मुहूर्त रहने वाला है. फरवरी में 2, 3, 7, 8, 12, 16, 19, 21, 22, 23 और 25 फरवरी तक मुहूर्त रहेगा. मार्च महीने में केवल शादी विवाद का मात्र 1, 2 और 6 तारीख को मुहूर्त रहेगा.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 08:59 IST