What kind of friendship is this: Every character is each other’s frien | ये कैसी दोस्ती: हर किरदार एक-दूसरे का दोस्त…फिर भी हो गए खून के प्यासे

जयपुरPublished: Dec 29, 2023 06:44:10 pm
ये कैसी दोस्ती… खून के प्यासे हो गए। मालवीय नगर के गिरधर मार्ग पर युवती को कार से कुचलने के मामले में यही सामने आया है, क्योंकि इससे जुड़ा हरेक किरदार एक-दूसरे का पहले से परिचित या दोस्त निकला।
ये कैसी दोस्ती: हर किरदार एक-दूसरे का दोस्त…फिर भी हो गए खून के प्यासे
जयपुर
ये कैसी दोस्ती… खून के प्यासे हो गए। मालवीय नगर के गिरधर मार्ग पर युवती को कार से कुचलने के मामले में यही सामने आया है, क्योंकि इससे जुड़ा हरेक किरदार एक-दूसरे का पहले से परिचित या दोस्त निकला। होटल मालिक, बार संचालक, निर्माणाधीन रूफ टॉप का नया पार्टनर राजकुमार, आरोपी मंगेश, गौरव, जितेन्द्र और उनके साथ आईं लड़कियां सभी एक-दूसरे के दोस्त रह चुके हैं। सोमवार रात को इन्होंने पहले अलग-अलग जगह पार्टी की थी। रात करीब पौने दो बजे ये गिरधर मार्ग स्थित होटल में पहुंचे थे। बार बंद था, लेकिन सभी परिचित थे, इसलिए बार में बैठकर पार्टी शुरू कर दी। डिस्प्ले में रखी बोतलों से पैग बनाने लगे। नशे में पुरानी बातों का जिक्र हुआ तो दोस्त, दोस्त ना रहा…। होटल मालिक, बार संचालक ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। लेकिन गौरव ने अपने दोस्त मंगेश को समझाने की बजाय इतना उकसा दिया कि वह अच्छा-बुरा ही भूल गया और राजकुमार को टक्कर मारते हुए कार उमा सुथार पर चढ़ा दी। उधर, पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी मंगेश के साथी गौरव नागपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।