Weekly special train between jaipur and shirdi starting from 22 april | साई भक्तों के लिए खुशखबरी, जयपुर से शिरडी के लिए नई ट्रेन शुरू, यह रहेगा टाइम टेबल
गर्मियों की छुट्टी में जाए साई के द्वार, रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेन, हर शुक्रवार को जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन से संचालित होगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जयपुर
Published: April 21, 2022 07:19:58 pm
जयपुर। शिरडी साईंबाबा के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। शिरड़ी के लिए अब जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन 22 अप्रेल से शुरू होगी। रेलवे ने साईं नगर शिरडी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रेल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार 10 फेरों के लिए शुरू की है। इससे यात्रियों को गर्मियों में यात्रा करना सुलभ और आसान होगा।
ट्रेन जयपुर से शुक्रवार रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को रात 8.30 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रेल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार सुबह 7.25 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 8.10 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पर पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव
यह ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजानपुर, भोपाल, ईटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी एवं गार्ड के डिब्बे होंगे।
आरपीएफ ने यात्रियों को किया जागरुक
जयपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने बुधवार को जागरुकता अभियान चलाकर यात्रियों को रेल नियम व बढ़ रही घटनाओं के प्रति जागरूक किया। आरपीएफ जंक्शन प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि ट्रेनों में अनाधिकृत चेन पुलिंग की घटनाए बढ़ रही हैं। जिससे ट्रेन संचालन बाधित हो रहा है। इसके अलावा अन्य घटनाएं भी बढ़ रही हैं इनसे होने वाली हानि व कानूनी प्रावधानों से यात्रियों को जागरुक किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा, कांस्टेबल गोपाल, सुमेर, सीताराम समेत कई मौजूद रहे।
अगली खबर