Rajasthan
कोटा जिले में सुपोषित मां अभियान की धूम! 460 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट, स्वस्थ पीढ़ी का संकल्प


पोषण किट में महिलाओं की पोषण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गेहूं, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल मोगर, मूंगफली दाना, भुना चना, मूंग के लड्डू, गुड़, पिंड खजूर, मूंगफली तेल और आंवला कैंडी शामिल की गई है. इन खाद्य सामग्री से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और ऊर्जा प्राप्त होती है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सुपोषित मां अभियान सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सही पोषण मिलने से न केवल माताओं का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि नवजात शिशुओं के विकास में भी सकारात्मक असर पड़ता है.



