‘धुरंधर आज दौड़ सका क्योंकि आपने चलना शुरू किया’, आदित्य धर ने राम गोपाल वर्मा को दिया सफलता का क्रेडिट

नई दिल्ली: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की रिलीज के बाद राम गोपाल वर्मा ने आदित्य धर की जमकर तारीफ की, जिसके बाद आदित्य ने भी इस दिग्गज फिल्ममेकर को अपनी प्रेरणा बताया. आरजीवी ने जब फिल्ममेकर की तारीफों पर रिएक्शन दिया, तो आदित्य धर ने ‘सत्या’ के निर्देशक के लिए खास बात कही.
आरजीवी ने लिखा, ‘यह सुनना अच्छा लगता है कि मैंने इन महान निर्देशकों को महान बनने के लिए प्रेरित किया, लेकिन मैं जो प्रेरित करता हूं, मैं कब महान बनूंगा?’ आदित्य धर ने जवाब दिया, ‘रामू सर आपने तब जोखिम उठाए, जब यह सबसे मुश्किल था! उस समय जब कोई टेम्पलेट नहीं था, कोई सेफ्टी नेट नहीं था और कोई गारंटी नहीं थी कि चीजें काम करेंगी. ‘धुरंधर’ आज दौड़ सकी, क्योंकि आपने सबसे पहले चलना शुरू किया, सर. कुछ रास्ते तालियों पर खत्म नहीं होते, वे लीगेसी क्रिएट करने पर खत्म होते हैं!’
आदित्य धर की जमकर हो रही तारीफआदित्य धर ने अपनी सफलता का श्रेय राम गोपाल वर्मा को देते हुए कहा था, ‘मैं सालों पहले मुंबई सिर्फ एक सूटकेस, एक सपना और विश्वास लेकर आया था कि एक दिन राम गोपाल वर्मा के साथ काम करूंगा. वह कभी नहीं हुआ. लेकिन कहीं न कहीं, अनजाने में मैंने आपके सिनेमा के भीतर काम किया. आपकी फिल्मों ने मुझे फिल्म बनाना नहीं सिखाया, बल्कि खतरनाक तरीके से सोचना सिखाया. आप मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक रहे हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बेबाक और जीवंत बना दिया. अगर ‘धुरंधर’ में उस डीएनए का एक अंश भी है, तो वह आपकी फिल्मों की वजह से है, जो मेरे दिमाग में कभी फुसफुसाती थीं, कभी चिल्लाती थीं, जब मैं इसे लिख और निर्देशित कर रहा था.’
ऑपरेशन लियारी से से प्रेरित है ‘धुरंधर’आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘धुरंधर’ की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है, जो राजनीति और सीक्रेट रॉ ऑपरेशन्स से जुड़े हैं. खासकर ऑपरेशन लियारी से जो कराची के लियारी इलाके में पाकिस्तान क्रिमिनल सिंडिकेट्स के खिलाफ चलाया गया था. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. दो भागों में बनने वाली इस फिल्म के पहले भाग को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है, खासकर दमदार अभिनय, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, माहौल और संगीत के लिए. इसका अगला पार्ट ‘धुरंधर पार्ट 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होने को तैयार है.



