सांसें रोक देने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज की हार, टी20 विश्व कप से बाहर, टूटा घर पर ट्रॉफी जीतने का सपना
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है. सोमवार को सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में खेलने उतरी विंडीज टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद करीबी मुकाबले में हार मिली. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने रोस्टन चेज की फिफ्टी की बदौलत 8 विकेट पर 136 रन बनाए थे. बारिश की वजह से इसे संशोधित करके 17 ओवर में 123 रन कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की.
वेस्टइंडीज की टीम को इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के लिए दिग्गज दावेदार मान रहे थे. टूर्नामेंट के पहले राउंड में इस टीम ने अपने सभी चार के चार मुकाबले जीते और ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बनाई. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीम को मात देकर यहां पहुंची टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया. पहले इंग्लैंड से हार मिली और अब साउथ अफ्रीका ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया.
South Africa are through to the semi-finals following an edge-of-your-seat thriller #T20WorldCup | #WIvSA pic.twitter.com/XZD0X7P7To
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 24, 2024