Western disturbance impact | Alwar fog news | Alwar weather update | dense fog Rajasthan | cloudy Alwar city | winter weather Rajasthan

Last Updated:December 31, 2025, 15:57 IST
Alwar Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अलवर में मौसम ने अचानक करवट ली है. सुबह के समय शहर में घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. बाला किला से देखने पर पूरा अलवर शहर बादलों में डूबा नजर आया, जिसने मनमोहक लेकिन ठंडा नजारा पेश किया. कोहरे के कारण वाहन चालकों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है.
Weather News: अलवर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अलवर जिले में शीत लहर और घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अचानक बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया है. ठंड के कारण सुबह और शाम के समय अलवर शहर सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा रहा है, जो कई बार सुबह 11 बजे तक भी बना रहता है. इससे सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अलवर शहर में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण कोहरा इतना घना हो गया है कि दृश्यता मात्र 30 मीटर के आसपास रह गई है. ऐसे में वाहन चालकों को लाइट जलाकर और बेहद सावधानी से सफर करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर, इस कोहरे के बीच अलवर शहर के समीप स्थित ऐतिहासिक बाला किला की पहाड़ियों से दिखाई देने वाला नजारा लोगों को रोमांचित कर रहा है.

बाला किला की ऊंची पहाड़ियों पर जहां सुबह धूप खिली हुई नजर आ रही है, वहीं नीचे पूरा अलवर शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. ऊंचाई अधिक होने के कारण कोहरा पहाड़ियों से नीचे की ओर फैला हुआ नजर आता है, जबकि पहाड़ियों के ऊपर का हिस्सा बिल्कुल साफ रहता है. ऐसा प्रतीत होता है मानो बादलों ने पूरे अलवर शहर को ढक लिया हो और वह शहर के ऊपर ठहर गए हों.
Add as Preferred Source on Google

यह खूबसूरत और दुर्लभ नजारा बाला किला की पहाड़ियों से साफ तौर पर देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार साल में ऐसा दृश्य दो से चार बार ही देखने को मिलता है, जो पर्यटकों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन जाता है. सर्दी के मौसम में, खासकर दिसंबर और जनवरी के दौरान, बाला किला से इस तरह के दृश्य कभी-कभी दिखाई देते हैं.

कड़ाके की ठंड के दौरान पहाड़ियों पर धूप और नीचे शहर में कोहरे का यह अनोखा संगम ऐसा एहसास कराता है, मानो अलवर बादलों के समंदर में डूब गया हो. जैसे ही इस नजारे की सूचना लोगों को मिलती है, वैसे ही बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग सुबह-सुबह बाला किला पहुंच जाते हैं. यहां लोग इस मनमोहक दृश्य का आनंद लेते हैं और फोटोशूट कर यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद करते नजर आ रहे हैं.
First Published :
December 31, 2025, 15:57 IST
homerajasthan
अलवर में छाया घना कोहरा, बाला किला से दिखा बादलों में डूबा शहर



