wfi controversies brij bhushan sharan singh said i gave yoga information not touched female wrestler breast and stomach | महिला पहलवानों के छाती और पेट छूने के आरोपों पर बृजभूषण बोले- मैं तो बस योग…
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 08:20:45 pm
WFI Controversies: रेसलिंग फेडरेशन से पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में उनपर कार्रवाई की जाए इसे लेकर बड़ी संख्या में पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किए। जब सिंह से इन आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी मंशा गलत नहीं थी।
महिला पहलवानों के छाती और पेट छूने के आरोपों पर बृजभूषण बोले- मैं तो बस योग…
WFI Controversies: कई महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन से पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जब इन आरोपों पर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है। सरकार की ओर से बनाई कमिटी में जब उनकी पेशी हुई तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया था। यही नहीं पेशी के दौरान उन्होंने महिला पहलवानों की छाती और पेट छूने के आरोपों से भी साफ इनकार किया था। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने इसी पूछताछ में कमिटी को बताया कि वह योग के दौरान देख रहे थे कि महिला पहलवानों की सांसें ठीक से चल रही है कि नहीं। सिंह ने बताया था – मैंने योग के ट्रेनिंग कैंप के दौरान सांस का पैटर्न चेक करने के लिए उनको टच किया था। लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे संसद से पारित हुए नए कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।