UPSC Toppers Story, UPSC CSE Result 2024: मां की हो गई मौत, पापा का सपना पूरा करने बेटी बनेगी IAS

Last Updated:April 24, 2025, 11:21 IST
UPSC Toppers Story, UPSC CSE Result 2024: गुजरात की हर्षिता गोयल और मारगी शाह ने UPSC 2024 में दूसरी और चौथी रैंक हासिल की. हर्षिता ने मां के निधन के बाद पापा के सपने को पूरा किया, जबकि मारगी ने पिता के निधन के…और पढ़ें
UPSC Topper Story, Harshita Goyal UPSC AIR 2 2024: यूपीएससी टॉपर्स की कहानियां.
हाइलाइट्स
गुजरात की हर्षिता गोयल ने UPSC में दूसरी रैंक हासिल की.मारगी शाह ने UPSC में चौथी रैंक पाई.दोनों ने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया.
UPSC Topper Story, UPSC CSE Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) में गुजरात की बेटियों ने भी परचम लहराया है. टॉप 5 उम्मीदवारों में जो दो नाम है. वह गुजरात से ही हैं. वडोदरा की हर्षिता गोयल और अहमदाबाद की मारगी शाह ने. जहां हर्षिता ने यूपीएससी परीक्षा में सेकंड रैंक हासिल की है वहीं मारगी शाह की चौथी रैंक है, लेकिन इन दोनों बेटियों की कहानी काफी मार्मिक है. एक ने अपने मां के निधन के बाद खुद को संभाला और पापा के सपनों को पूरा करने के लिए यूपीएससी क्रैक किया तो दूसरी ने अपने पिता के निधन के बाद खुद से आईएएस बनने का वादा किया और अब उसे पूरा भी कर दिखाया.आइए बताते हैं दोनों की पूरी कहानी…
Harshita Goyal,UPSC AIR 2 2024: सबसे पहले बात हर्षिता गोयल की. हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR 2)हासिल किया.जिसके बाद वह चर्चा में हैं. 24 साल की हर्षिता के लिए यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 2 आना एक सपने के सच होने जैसा है. हर्षिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मेन्स परीक्षा से एक सप्ताह पहले उन्हें टाइफाइड न हुआ होता, तो वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं. बीकॉम और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हर्षिता ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने पिता गोविंद दिया.उनके पिता एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. हर्षिता ने बताया कि 10 साल पहले उनकी मां का निधन हो गया जिसके बाद उनके पापा ने मां की भूमिका भी निभाई. मेरे पापा का सपना था कि मैं एक IAS अधिकारी बनूं और अब यह सपना साकार होने वाला है. हर्षिता ने कहा कि मैंने CA की परीक्षा पास की, लेकिन मेरे मन में हमेशा समाज के लिए कुछ करने की भावना थी, इसलिए UPSC को चुना. यह उनका तीसरा प्रयास था.हर्षिता के पिता ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं जानता था वह अच्छा करेगी, लेकिन देश में दूसरा स्थान मिलना तो हमारे लिए सपने जैसा है.
Shah Margi Chirag, UPSC AIR 4 2024: शाह मारगी ने खुद से किया था वादा यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल करने वाली मारगी शाद की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. 24 वर्षीय मारगी शाह, कंप्यूटर इंजीनियर हैं.उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.)किया. मारगी शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद खुद से वादा किया था कि वह UPSC क्रैक करेंगी.मेरे पापा की आत्मा आज भी मेरे साथ है. उन्हीं से मुझे शक्ति मिलती है.मारगी शाह एक टीचर थीं, लेकिन उन्होंने बेटी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी.मारगी ने पहले विदेश जाकर पढ़ाई की योजना बनाई थी, लेकिन फिर देश के लिए काम करने का निर्णय लिया. उन्होंने पहले प्रयास में प्रीलिम्स,और दूसरे में मेंस पास किया. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोज़ 8-10 घंटे पढ़ाई की. जिसका परिणाम सामने है कि उन्होंने यूपीएससी में चौथी रैंक हासिल की.
First Published :
April 24, 2025, 11:21 IST
homecareer
UPSC: मां की हो गई मौत, बेटी IAS बनकर पूरा करेगी पापा का सपना