What are the benefits of eating broccoli: सर्दियों में ब्रोकली खाने के फायदे

Last Updated:December 07, 2025, 20:45 IST
Broccoli Health Benefits: यदि आपको फैटी लिवर है तो इसे रिवर्स करने के लिए आप ब्रोकली को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं ठंड के दिनों में ये सब्जी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी तेज करती है. 
सर्दी टेस्टी और सेहतमंद हरी सब्जियों का मौसम है.ब्रोकली ऐसी ही एक सब्जी है, जो ठंड के दिनों में शरीर को हेल्दी रहने में मदद करती है. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत बनी रहती है और शरीर के अंदरूनी अंग भी बेहतर तरीके से काम करते रहते हैं.
इन्हीं अंगों में सबसे महत्वपूर्ण है लिवर, जो शरीर की सफाई करने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और पाचन को संतुलित रखने में मुख्य भूमिका निभाता है. आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि ब्रोकली ठंड के मौसम में खासतौर पर लिवर की सुरक्षा के लिए बेहद फायदेमंद होती है.
सर्दियों में ब्रोकली खाने के फायदे
बॉडी डिटॉक्स होती हैआयुर्वेद के अनुसार, ब्रोकली गुणों से भरपूर है. इसमें कफ और पित्त को शांत करने वाले तत्व मौजूद हैं, जो शरीर की आंतरिक गर्मी को संतुलित करते हैं. यह शरीर में जमे हुए विषाक्त पदार्थों को कम करती है. साथ ही ये सब्जी लिवर की अग्नि को मजबूत बनाती है, जिससे शरीर की प्राकृतिक सफाई बेहतर होती है.
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता हैआधुनिक विज्ञान ब्रोकली को सुपरफूड की श्रेणी में रखता है, क्योंकि इसमें मौजूद सल्फोराफेन, ग्लूकोराफेनिन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट शरीर को कोशिकीय स्तर पर सुरक्षा प्रदान करते हैं. कई अध्ययनों में पाया गया है कि ब्रोकली में मौजूद सल्फोराफेन जो लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है.
लिवर फैट घटाता हैब्रोकली में क्लोरोफिल और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकते हैं. यह खासकर फैटी लिवर के मामलों में बहुत मददगार मानी जाती है, क्योंकि ब्रोकली शरीर में जमा अतिरिक्त फैट को घटाने में मदद करती है. नियमित सेवन से लिवर में सूजन कम होती है.
पाचन में उपयोगीब्रोकली पाचन के लिए भी उपयोगी है, जिससे लिवर का बोझ कम होता है. इसका फाइबर आंतों को साफ रखता है और बैक्टीरियल बैलेंस को बेहतर बनाता है. सर्दियों में शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है. ऐसे में ब्रोकली जैसे फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट युक्त भोजन शरीर को सक्रिय रखते हैं.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
First Published :
December 07, 2025, 20:45 IST
homelifestyle
जानें सर्दियों में इस फूल जैसी हरी सब्जी को खाने के फायदे
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



