Rinku singh coach reaction after Mustafizur Rahman out of IPL 2026: हिंदू या मुस्लिम…रिंकू के कोच ने मुस्ताफिजुर को निकाले जाने पर दिया रिएक्शन

Last Updated:January 03, 2026, 16:26 IST
Rinku singh coach reaction on Mustafizur Rahman: रिंकू सिंह के कोच ने आईपीएल 2026 के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज़ करने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. साथ ही क्रिकेट में राजनीति न करने की अपील की है.
मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद रिंकू सिंह के कोच ने दी प्रतिक्रिया.
नई दिल्ली. रिंकू सिंह के कोच मसूद उज जफर अमिनी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का बांग्लादेश के तेज पेसर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल 2026 सीजन से रिलीज करने का फैसला ऐसा है जिसका सभी को पालन करना चाहिए. यह फैसला भारत बांग्लादेश के बीच हाल के घटनाक्रमों के कारण बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रहमान को अपनी आईपीएल टीम से रिलीज करने के बाद आया है. यह कदम तब उठाया गया जब बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बीच, अबू धाबी में आयोजित आईपीएल ऑक्शन में रहमान को चुनने के लिए आध्यात्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने केकेआर और टीम के मालिक शाहरुख खान की आलोचना की थी.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 16:26 IST
homecricket
हिंदू या मुस्लिम…रिंकू के कोच ने मुस्ताफिजुर को निकाले जाने पर दिया रिएक्शन



