Jagdalpur Surrender News: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण, भूपति और 140 नक्सलियों ने डाले हथियार

Last Updated:October 16, 2025, 23:44 IST
Bhupati Naxalite Surrenders: एक करोड़ के इनामी नक्सली भूपति ने सरेंडर किया. उसके साथ 140 से ज्यादा नक्सलियों ने भी हथियार डालने का फैसला किया. मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में होगा देश का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण.एक करोड़ के इनामी नक्सली भूपति ने आत्मसमर्पण किया. (AI फोटो)
Bhupati Naxalite Surrenders: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे से देश की अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है. एक करोड़ के इनामी और कुख्यात नक्सली नेता भूपति ने आखिरकार हथियार डाल दिए हैं. उसके आत्मसमर्पण के बाद अब उसकी पूरी गैंग यानी 140 से अधिक नक्सलियों ने भी सरेंडर करने का फैसला कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली 17 अक्टूबर को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करेंगे.
यह ऑपरेशन देश के नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण अभियान माना जा रहा है. बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी के उस पार उसपरी घाट पर एकत्र हुए नक्सली हथियारों के साथ आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं. सभी को सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में जगदलपुर लाया जा रहा है.
भूपति की पूरी गैंग ने डाले हथियारएक दिन पहले महाराष्ट्र में भूपति ने अपने दर्जनों साथियों के साथ सरेंडर किया था. अब उसकी पूरी गैंग ने भी हथियार डालने का निर्णय ले लिया है. इनमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता रूपेश का नाम भी शामिल है, जो नक्सल संगठन की रणनीति और फैसलों से जुड़े बयानों का चेहरा रहा है.
ये सभी नक्सली 17 अक्टूबर को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करेंगे.
‘रेड कार्पेट’ स्वागत की तैयारीमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्टि की है कि 17 अक्टूबर को जगदलपुर में आत्मसमर्पण का आधिकारिक कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा, “हम इन नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे. ये हमारे विकास और विश्वास की नीतियों की जीत है.” सूत्रों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 100 से अधिक हथियारों के साथ सामने आएंगे. सुरक्षा बलों सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी और पुलिस ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है.
नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में निर्णायक कदम
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इस आत्मसमर्पण के बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, अंतागढ़ और सुकमा में नक्सल नेटवर्क लगभग टूट जाएगा. संगठन अब संरचनात्मक रूप से कमजोर हो चुका है. जो कुछ बाहरी कैडर बचे हैं, वे या तो आत्मसमर्पण करेंगे या फिर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में खत्म हो जाएंगे.
पीएम मोदी का दौरा और सियासी संदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि यह आत्मसमर्पण सरकार के विकास कार्यक्रमों और नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ते जनसमर्थन का परिणाम है.
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 23:40 IST
homenation
करोड़पति इनामी भूपति के साथ 140 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाल आतंक का अंत?