हनुमंत कथा के बीच वक्फ बोर्ड पर क्या कह गए धीरेंद्र शास्त्री, फिर सफाई कर्मचारियों से कराई भगवान की आरती

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन चल रहा है. कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफाई कर्मचारियों से भगवान की आरती करवाई है और भेदभाव दूर करने का संदेश दिया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पत्रकारों से मुखातिब हुए हैं. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में या तो वक्फ बोर्ड बंद होना चाहिए या फिर सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. हर हिंदू को अपने हिंदू होने पर गर्व करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि हिंदू जागृति के लिए निकाली जाने वाली पदयात्रा के सबसे आखिर में शस्त्र दीक्षा भी दिलाई जाएगी.
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत देश में सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. क्योंकि जब वक्फ बोर्ड हैं तो सनातन बोर्ड भी होना चाहिए. वक्फ बोर्ड वाले कहते हैं कि देश के संसद वक्फ बोर्ड की जमीन पर है देश के मंदिर क बोर्ड की जमीन पर है. हम सनातनी वालों के लिए कम से कम एक जगह तो छोड़ दो. इसलिए हमने कहा है कि या तो वक्फ बोर्ड बंद होना चाहिए या फिर सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि अपराध करने वाला ना बालिक होता है, ना नाबालिक होता है वह अपराधी होता है, ना किसी जाति का होता है ना किसी धर्म का होता है, आतंकवाद हिंसा करने वाला अपराधी होता है और उसे वैसे ही सजा मिलनी चाहिए. वहीं बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिंदू जागृति के लिए निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर शास्त्री ने यह भी कहा कि पदयात्रा में छुआछूत, उच्च नीच, भेदभाव को मिटाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा और हम हिंदू हैं यह गौरव करें.
महिला डॉक्टर प्यार से युवक को बोली- इधर आओ, पास आते ही अचानक जड़ा थप्पड़, और फिर जो हुआ…
हम हिंदुस्तानी है विदेश से आने वाले विदेशियों को यहां पर अलग-अलग जाति के लोग मिलते हैं. हम यह कहना चाह रहे हैं कि जात-पात को मिटाने के लिए सबसे पहले हमें हिंदुस्तानी बनना है हिंदुस्तान का मतलब हिंदुओं का स्थान और हमें हमारे हिंदू होने पर गौरव करना चाहिए. पहले इस पर संकल्प दिलाएंगे और फिर शास्त्र की दीक्षा और बाद में शस्त्र की दीक्षा भी दिलाई जाएगी.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 22:04 IST