‘क्या कर दिया डायरेक्टर साहब’, ‘किसिक’ का हिंदी वर्जन सुनकर माथा पीटने लगे लोग, याद आ गई ढिंचैक पूजा
नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बनी हुई है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म की कहानी क्या होने वाली है. इसका कुछ-कुछ अंदाजा फैंस पोस्ट और टीजर देख लगा रहे हैं. फिल्म पुष्पा के ‘ऊ अंटावा’ गाने ने सिर्फ साउथ ही नहीं पूरे भारत में लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन, हाल ही में पुष्पा 2 का स्पेशल सॉन्ग ‘किसिक’ का हिंदी वर्जन रिलीज हुआ, जिसको सुनने के बाद लोग माथा पीट रहे हैं. गाने सुनकर लोग ढिंचैक पूजा को याद कर रहे हैं.
‘किसिक’ के बोल ऐसे हैं, जिसको सुनने के बाद लोग कह रहे हैं- ये लिखा है या गूगल ट्रांसलेट हुआ है. गाने के इतने बेतुके लिरिक्स हैं कि लोगों को अब फिल्म पर भी शक होने लगा है.
500 करोड़ी फिल्म में ऐसे गाने!पुष्पा 2 जैसी 500 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म से इस तरह का गाना सुनकर फैंस काफी निराश हो रहे हैं. जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो बहुत ही बचकाना है और लगता है कि शायद गूगल से ही गाने को ट्रांसलेट करवा लिया गया हो.
लिरिक्स के नाम पर बेहूदा मजाकये कहना गलत नहीं होगा कि ये लिरिक्स के नाम पर दर्शकों के साथ बेहूदा मजाक किया गया है. पुष्पा 2 के इस गाने से फैन्स का ऐसा दिल टूटा कि वो कहने को मजबूर हो गए कि पुष्पा नहीं झुकेगा लेकिन इस गाने ने मेरी उम्मीदों को जरूर झुका दिया. इस वीडियो को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. गाने को अब तक 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कॉमेंट्स कर लोग अब डायरेक्टर साहब से कह रहे हैं, ये क्या कर दिया आपने?
लोगों का टूटा दिल, किए ऐसे कॉमेंटएक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- यार इस गाने की तरह फिल्म न निकले, एक अन्य ने लिखा- बस यही बाकी था थप्पड़ मारूंगी, क्या लिरिक्स हैं.. एक अन्य ने लिखा- क्या ढिंचैक पूजा से इंस्पिरेशन ली है. एक ने तो इस गाने को सुनकर लिख दिया ब्लैक डे ऑफ म्यूजिक इंडस्ट्री.
Tags: Allu Arjun, Entertainment
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 17:11 IST