PACL घोटाले में छापा मारने के बाद खाचरियावास से ED अफसरों ने क्या कहा…अब आगे कौन से ‘घोटालों’ से पर्दा उठने वाला है?

Last Updated:April 16, 2025, 12:09 IST
Pratap Singh Khachariyawas ED Raid: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी अफसरों ने मामले में आगे भी पूछताछ जारी रहने वाली की बात कही है. साथ ही कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेप…और पढ़ें
प्रताप सिंह खाचरियावास.
हाइलाइट्स
खाचरियावास ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने चप्पे-चप्पे पर घूम कर सरकार के घोटाले उजागर करने की बात कही.ईडी मामले में आगे भी पूछताछ कर सकती है.
जयपुरः राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर मंगलवार (15 अप्रैल) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड मारी. PACL घोटाले में छापा पड़ने के बाद खाचरियावास से पूछताछ के बाद ईडी टीम ने कहा कि मामले में आगे पूछताछ जारी रहेगी. खाचिरियावास ने कहा कि हम ईडी को जांच और पूछताछ में सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने बड़ा बयान भी दिया.
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी की कार्रवाई के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “ED की टीम को कार्रवाई में हमने पूरा सपोर्ट किया. टीम ने कार्रवाई के बाद में कहा आगे भी मामले में पूछताछ जारी रहेगी. हम ED को जांच और पूछताछ में आगे भी पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि- ED की कार्रवाई मेरे खिलाफ राज्य और केंद्र सरकार की साजिश है. इस कार्रवाई से प्रताप सिंह खाचरियावास बिल्कुल भी नहीं डरेगा. अब मैं पूरे राजस्थान में चप्पे-चप्पे में घूमुंगा और सरकार के घोटाले उजागर करूंगा.”
यह भी पढ़ेंः क्या है ये पीएसीएल मामला? जिस पर ED ने खाचरियावास घर मारे छापे, जांच एजेसी के अधिकारी का क्या इशारा?
खाचरियावास ने गिनाई घोटालों की लिस्टईडी की कार्रवाई के बाद से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री खाचरियावास बौखलाए हुए हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कई घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि अब पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर सरकार के घोटाले उजागर करूंगा. उन्होंने कहा कि आईफा घोटाला, बजरी घोटाला, गोविंद देव जी के मंदिर का घोटाला उजागर करूंगा. जनता के बीच जाकर सरकार का इलाज करुंगा.
किस मामले में छापाकांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियवास के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की. ईडी की यह छापेमारी पीएसीएल चिटफंड घोटाला मामले में की गई है. यह घोटाला 48000 करोड़ से अधिक का है. पीएसीएल (Pearls Agrotech Corporation Limited) मामला भारत के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक है, जिसमें कंपनी ने 18 वर्षों में लगभग 5.8 करोड़ निवेशकों से 49,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं (Collective Investment Schemes – CIS) के जरिए जुटाई थी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 12:09 IST
homerajasthan
PACL घोटाले में छापा मारने के बाद खाचरियावास से ED अफसरों ने क्या कहा…?