32 सेकंड के वीडियो में भारत को लेकर मोहम्मद यूनुस ने ऐसा क्या कहा, जिससे मच गया बवाल

Last Updated:April 01, 2025, 01:32 IST
Muhammad Yunus News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने चीन यात्रा के दौरान बीजिंग के सामने एक प्रस्ताव रखा जिसमें आश्चर्यजनक रूप से भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों को भी शामिल किया गया. उन्हो…और पढ़ें
बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करते बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस.
हाइलाइट्स
मुहम्मद यूनुस का वीडियो वायरल, भारत को लेकर विवादित बयान.कांग्रेस ने बांग्लादेश की चीन नीति पर सवाल उठाए.पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा पर चिंता जताई गई.
नई दिल्ली. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि बंगाल की खाड़ी का गार्डियन उनका मुल्क बांग्लादेश है, नहीं कि भारत. इस वीडियो को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है और बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारत को घेरने के लिए बांग्लादेश की तरफ से चीन को न्योता देना पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है. इसने आरोप लगाया कि सरकार मणिपुर समेत पूरे क्षेत्र की देखभाल नहीं कर रही है.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भारत को घेरने के लिए बांग्लादेश चीन को आमंत्रित कर रहा है. बांग्लादेश सरकार का यह रवैया हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है. सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही है और चीन पहले ही अरुणाचल में गांव बसा चुका है.”
बांग्लादेश भारत की घेराबंदी करने के लिए चीन को अपने यहां दावत दे रहा है। बांग्लादेश सरकार का ये रवैया हमारे नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है। सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही और अरुणाचल में चीन पहले से ही गांव बसा कर बैठा है।
हमारी विदेश नीति इतनी दयनीय स्थिति… pic.twitter.com/dmPNkNBj2w
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 31, 2025