मुनव्वर फारूकी ने अब क्या कह दिया ऐसा, भड़क गई बीजेपी-शिवसेना तो हाथ जोड़कर मांगी माफी
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वाले लोगों के लिए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट भड़क गई. दोनों पार्टियों ने चेतावनी दी कि अगर मुनव्वर ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा. हालांकि विवाद बढ़ता देख मुनव्वर ने माफी ली है और कहा कि उनका इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था.
दरअसल मुनव्वर ने यहां तलोजा में परफॉर्मेंस के दौरान एक जोक मारा, जिस पर विवाद हो गया. इस शो के वीडियो में मुनव्वर को कहते सुना जा रहा है कि ‘कोंकणी लोग चू… बनाते हैं…’ उनकी इस बात पर हंसी का ठहाका लगता सुनाई देता है. हालांकि यह जोक सभी को पसंद नहीं आया और यह कॉमेडियन एक नए विवाद में फंस गया.
मुनव्वर के जोक पर भड़क गई बीजेपी-शिवसेनाबीजेपी नेता नितेश राणे ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, ‘मुनव्वर नामक हरे सांप की जीभ बहुत ज्यादा चलने लगी है. यह कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है. इसका पता हमने अच्छे से पता है. अगर इसने माफी नहीं मांगी तो इस हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में समय नहीं लगेगा.’
वहीं शिवसेना शिंदे गुट के नेता समाधान सरवणकर ने तो मुन्नवर को पीटने पर इनाम तक रख दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर मुन्नवर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर को जहां भी दिखे, रौंद दिया जाएगा. उसे समझाओ कि कोंकणी लोग कैसे रौंदते हैं. मुन्नवर को पीटने वाले को एक लाख का इनाम दूंगा.’
मुनव्वर ने मांगी माफीहालांकि विवाद बढ़ता देख कॉमेडियन मुनव्वर ने माफी मांग ली है. उनहोंने एक वीडियो मैसेज जारी करते सफाई दी कि कोंकणी लोगों वाला वह कमेंट बस क्राउड वर्क था. स्टैंडअप कॉमेडी के क्षेत्र में आम प्रैक्टिस है, जहां कॉमेडियन गेस्ट में से ही किसी एक शख्स से हंसी मजाक करता है.
मुन्नवर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे जोक से कुछ लोग आहत हुए हैं. एक कॉमेडियन होने के नाते मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता. मैंने जिस पर जोक किया था उन लोगों ने भी बहुत एन्जॉय किया था शो. उस शो पर सभी लोग थे, मराठी लोग थे, मुस्लिम लोग थे, हिन्दू लोग थे. लेकिन जब हम इंटरनेट पर ऐसी चीज़े देखते हैं, तो वह अलग दिखती हैं, हम यह समझ सकते हैं. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और सभी लोगों से सॉरी कहता हूं. जय हिन्द, जय महाराष्ट्र.’
Tags: Munawar Faruqui, Shiv sena
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 07:31 IST