ईद में इजरायल के अटैक पर भड़कीं स्वरा भास्कर, क्यों कहा असली भारत लौट आया? VIDEO शेयर कर बताई वजह

Last Updated:March 31, 2025, 19:34 IST
स्वरा भास्कर ने इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई पर दुख और गुस्सा जताया. उन्होंने ईद के मौके पर गाजा पर इजरायल के अटैक की घोर निंदा की. उन्होंने बच्चों समेत तमाम लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने भारत में ईद पर मुसल…और पढ़ें
स्वरा भास्कर का इजरायल-गाजा विवाद पर बेबाक बयान. (फोटो साभार: Instagram@reallyswara)
हाइलाइट्स
स्वरा भास्कर ने इजरायल के हमले की निंदा की.स्वरा ने ईद पर गाजा में बच्चों की मौत पर दुख जताया.स्वरा ने भारत में ईद पर हिंदुओं के बर्ताव की तारीफ की.
नई दिल्ली: मानवता और प्रेम से अहम जब कोई चीज हो जाती है, तब इंसान कोई भी अपराध करने पर उतारू हो जाता है और उसके दिल में अफसोस और अपराधी होने की भावना तक नहीं उमड़ती. आज दुनिया के कई हिस्सों में ऐसे ही हालात हैं. इजरायल और फिलिस्तीन एक-दूसरे से बेपनाह नफरत करते हैं. नतीजतन, ईद के मौके पर गाजा पट्टी का इलाका जल उठा. इजरायल ने ईद पर फिलिस्तीन पर हमला किया, तो कई मासूम बच्चे भी मारे गए. नफरत की भावना मानवता से ऊपर उठ चुकी है, जिसकी कुछ झलकियां स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर दिखाईं.
स्वरा भास्कर ने ईद मनाने की कुछ झलकियां दिखाईं और फिर अगली पोस्ट में इजरायल को कोसती और बद्दुआ देती नजर आईं. उन्होंने गाजा में काम कर रहे एक डॉक्टर के कमेंट को पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, ‘मृत बच्चों से ईद के नए कपड़ों को हटाते हुए सुबह और दोपहर बीता.’ खबरों की मानें, तो इजरायल ने ईद पर गाजा में दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. ईद के पहले दिन दर्जनों फिलिस्तिनियों के मारे जाने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं.
(फोटो साभार: Instagram@reallyswara)
स्वरा भास्कर ने भारत के हालात पर भी तोड़ी चुप्पीस्वरा भास्कर सोशल मीडिया के जरिये इजरायल के हमले पर दुख और गुस्सा जता रही हैं. उन्होंने हमले के बाद के हालातों की झलकियां भी दिखाई हैं. एक वीडियो में शख्स मृत बच्चे को ले जाता दिखाई दे रहा है.
(फोटो साभार: Instagram@reallyswara)
स्वरा भास्कर ने फिर भारत के राजस्थान का वह फुटेज शेयर किया, जब ईद के मौके पर हिंदुओं ने मुसलमानों पर फूल की बारिश की थी. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘काले दौर में एक दुर्लभ दृश्य. हमें यह भारत चाहिए. असली भारत लौट आया.’
First Published :
March 31, 2025, 19:34 IST
homeentertainment
ईद में इजरायल के अटैक पर भड़कीं स्वरा भास्कर, क्यों कहा असली भारत लौट आया?