Pratap Singh Verbally Attack On Bjp Leaders Due To Corruption Case – खाचरियावास का आरोप, ‘अधिकारियों को धमकाकर जांच प्रभावित कर रहे हैं भाजपा नेता’

भाजपा नेताओं की भ्रष्टाचार में फंसने के बाद उलटा चोर कोतवाल को डांटे, वाली कहावत चरितार्थ हो रही है
जयपुर। भ्रष्टाचार के मामले में राजाराम की गिरफ्तारी और मामले में एक आरएसएस प्रचारक का नाम सामने आने के बाद सियासत तेज है। गिरफ्तारी पर भाजपा नेताओं के बयान आने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाबी हमला बोला है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार का पूरी तरह से खुलासा होने के बावजूद अधिकारियों को धमकियां देकर जांच प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।
धमकियां देने से स्पष्ट है कि भाजपा नेता कह रहे हैं-भ्रष्टाचार भी करेंगे, मनमानी भी करेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि भाजपा नेता एसीबी के अधिकारियों को जिस तरह से धमकाने के बयान दे रहे हैं और यह कह रहे हैं कि राज बदलते रहते हैं, भाजपा नेताओं की भ्रष्टाचार में फंसने के बाद उलटा चोर कोतवाल को डांटे, वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ का भ्रष्टाचार का चेहरा बेनकाब हो गया है। इनके चाल-चरित्र और नैतिकता के दावे पूरी तरह से खत्म हो गये हैं। जिस आरएसएस के लिए यह कहा जाता है कि ये ईमानदार संगठन है, उस पर अब प्रश्न चिन्ह लग गया है।
खाचरियावास ने कहा कि बीवीजी कंपनी के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से भाजपा और आरएसएस नेता बड़ा घोटाला कर रहे थे। वीडियो में बीस करोड़ रूपए की रिश्वत मांगने का मामला पूरी तरह से स्पष्ट रूप से सामने आ चुका है। इस पूरे वीडियो में आरएसएस के नेता निम्बाराम की उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि आरएसएस और भाजपा में भ्रष्टाचार आपसी तालमेल का हिस्सा है।
खाचरियावास ने कहा कि हाल ही में राम मंदिर के चन्दे को लेकर जिस तरह की खबरें आईं उसका भी उलटा जवाब आरएसएस के नेताओं ने दिया। ठीक उसी तरह भाजपा नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में अपनी ईमानदारी के सबूत प्रस्तुत करने की बजाय धमकी देकर खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली स्थिति पैदा कर दी है।
खाचरियावास ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस पूरे मामले में संघ और भाजपा नेता अपना बचाव करने के लिये कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं कर पा रहे, इसलिये भ्रष्टाचार का वीडियो पूरी तरह से भ्रष्टाचार को साबित करने के लिये अपने आप में 100 प्रतिशत सबूत हैं।