Tech

1 रुपये की कीमत तुम क्‍या जानो ग्राहक बाबू! 448 से 449 पहुंचने तक बदल जाते हैं हालात और जज्‍बात

Last Updated:August 28, 2024, 15:32 IST

Data vs OTT : अगर आपको कोई चीज 448 रुपये और 449 रुपये में मिल रही हो तो एक नजर में यही लगेगा कि दोनों लगभग समान चीजें होंगी. लेकिन, असल में यह पूरी तरह अलग मामला है. हम आपको 1 रुपये के इस अंतर से ऐसी चीज बताने जा रहे जिसे जानकर चौंक जाएंगे.1 रुपये की कीमत तुम क्‍या जानो ग्राहक! देखो कैसे बदल जाते हैं हालात और जज्‍बातरिलायंस जियो के प्रीपेड प्‍लान में अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलता है.

नई दिल्‍ली. महंगाई के इस जमाने में आपसे पूछा जाए कि 1 रुपये की कितनी कीमत है तो ज्‍यादातर लोगों का जवाब टॉफी-कैंडी से ऊपर नहीं जाएगा. अगर आपका जवाब भी यही है तो जरा इस खबर पर गौर फरमाइये. हम आपको बताते हैं कि 1 रुपये का अंतर कितना बड़ा और भारी पड़ सकता है. इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आप रिलायंस जियो का 448 रुपये और 449 रुपये वाले प्रीपेड प्‍लान को देखिए. इसकी खूबियां और बदलाव जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि महज 1 रुपये के अंतर से हालात और जज्‍बात इतने बदल जाते हैं.

दरअसल, रिलायंस जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को समान अवधि के लिए 2 प्‍लान ऑफर करता है. दोनों ही प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहती है. एक प्‍लान की कीमत 448 रुपये है और दूसरे की कीमत 449 रुपये है. एक नजर में तो आपको यही लगेगा कि दोनों ही प्‍लान लगभग सेम होंगे. लेकिन, जब आप इन दोनों प्‍लान की डिटेल देखेंगे तो आश्‍चर्य से भर उठेंगे. यह प्‍लान आपको बताता है कि 1 रुपये का अंतर कैसे और कितना बड़ा फर्क डाल सकता है.

क्‍या है 448 रुपये के प्‍लान मेंआप 448 रुपये का प्रीपेड प्‍लान लेते हैं तो इसमें कंपनी 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यहां तो बात ठीक है, लेकिन बात जब डाटा की आती है तो इस प्‍लान में 56 जीबी डाटा दिया जाता है, जो 2 जीबी रोजाना बैठता है. हालांकि, इसमें अनलिमिटेड 5जी डाटा मिल जाता है. यहां तो ठीक है लेकिन इस प्‍लान की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाला एंटरटेनमेंट का डोज. इस प्‍लान के साथ यूजर को जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है. साथ ही JioTV app, Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi का सब्‍सक्रिप्‍शन भी मिल जाता है.

449 के प्‍लान में क्‍या खासरिलायंस जियो का एक और प्‍लान है जिसकी कीमत 449 रुपये पड़ती है. इस प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है, लेकिन इसमें रोजाना आपको 3जीबी यानी कुल 84जीबी डाटा मिलता है. इसमें भी अनलिमिटेड 5जी डाटा की सुविधा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलता है. लेकिन, इसमें किसी भी तरह का सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं दिया जाता है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 28, 2024, 15:32 IST

hometech

1 रुपये की कीमत तुम क्‍या जानो ग्राहक! देखो कैसे बदल जाते हैं हालात और जज्‍बात

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj