Entertainment

‘ये खाती क्या है?’ स्वरा भास्कर को फूड ब्लॉगर ने किया बॉडी शेम, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब- ‘आपने एक दूध…’

नई दिल्ली. स्वरा भास्कर अपने मन की बात कहने से किसी से नहीं डरतीं. इसलिए जब हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने एक्स (ट्विटर) पोस्ट कर उन्हें बॉडी शेम किया तो वह गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये सब तब हुआ जब एक फूड ब्लॉगर ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर स्वरा की पुरानी और नई तस्वीर शेयर करके उनका लुक कंपेरिजन किया.

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने उनकी पुरानी और नई तस्वीर शेयर करके उनका लुक कंपेरिजन कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन स्वरा ने ब्लॉगर को करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी.

दरअसल, फूड ब्लॉगर नलिनी ने स्वरा भास्कर की तस्वीर के साथ, उनके बढ़े वजन का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘ये खाती क्या है’? स्वरा ने ट्रोलर की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं मां बनी हूं, कुछ अच्छा कीजिए नलिनी’.

Swara Bhaskar, Swara Bhaskar News, Swara Bhaskar Photos, Swara Bhaskar body shamed, Swara Bhaskar slammed food blogger Nalini, Swara Bhaskar twitter, Swara Bhaskar tweet, who body shamed Swara Bhaskar, who is food blogger Nalini, स्वरा भास्कर, स्वरा भास्कर को किसने किया बॉडी शेम
इन दो तस्वीरों के कंपेरिजन किया गया था.

हालांकि, स्वरा इससे पहले भी सोशल मीडिया यूजर नलिनी की क्लास लगानी शुरु कर दी थी. एक यूजर ने नलिनी को लिखा- ‘बॉडीशेमिंग अच्छी नहीं है. मैं तुम्हें अपने फॉलोअर्स की लिस्ट से हटा रही हूं और तुम्हें ब्लॉक कर रही हूं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा- ‘वह अब एक मां है, इसलिए हां, उनका कुछ वजन बढ़ा है. @NalinisKitchen बड़े हो जाओ और बॉडी शेमिंग बंद करो.’

फूड ब्लॉगर नलिनी ने तब साझा किया कि यह सब तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में उनकी शाकाहारी जीवनशैली को खारिज कर दिया था. उन्होंने लिखा, ‘मैं अच्छा कर रही थी, लेकिन आप मेरी शाकाहारी पोस्ट पर नफरत फैलाकर मेरे रास्ते में आ गई. मैं नियमित रूप से शाकाहार को बढ़ावा देती हूं और वह पोस्ट इसका एक हिस्सा मात्र था. आपकी प्रतिक्रिया ने इसे सांप्रदायिक मुद्दा बना दिया, यही कारण है कि मैंने उस दिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

नलिनी ने आगे लिखा- आपके खाने की पसंद आपकी अपनी है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, मैं शाकाहार को व्यक्त करने और बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्र हूं. हां, मैं शाकाहारी हूं और समझती हूं कि डेयरी किसी तरह से क्रूर हो सकती है. उन्होंने आगे कहा, ‘आपने मेरी पोस्ट को सांप्रदायिक मुद्दा बना दिया. आपके पास बहुत फैंस हैं, इसलिए कृपया ऐसी टिप्पणी करने से पहले दो बार सोचें. आपके शब्द समाज पर प्रभाव डाल सकते हैं और मेरे जैसे लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं. ‘मैं आपकी तस्वीरें पोस्ट करके अपनी गलती स्वीकार करती हूं और जल्द ही उन्हें हटा दूंगा. डरो मत अपनी गलतियां स्वीकार करो और मेरे खिलाफ नफरत मिटा दो.

Swara Bhaskar, Swara Bhaskar News, Swara Bhaskar Photos, Swara Bhaskar body shamed, Swara Bhaskar slammed food blogger Nalini, Swara Bhaskar twitter, Swara Bhaskar tweet, who body shamed Swara Bhaskar, who is food blogger Nalini, स्वरा भास्कर, स्वरा भास्कर को किसने किया बॉडी शेम
नलिनी ने फिर लिखा लंबा पोस्ट, जिसका स्वारा ने दिया जवाब.

इसने फिर से स्वरा भास्कर का ध्यान खींचा जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिर जवाब दिया. स्वारा ने लिखा- ‘आइए इसमें शामिल हों! आप इस बात से परेशान हो गए कि मैंने आपके शाकाहारी-वर्चस्व वाले पोस्ट की आलोचना की, जिसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से बकरीद पर मुसलमानों को निशाना बनाना था. ठीक है. लेकिन, शाकाहार पर मेरे साथ बातचीत करने के बजाय आपने वजन बढ़ने के लिए एक शिशु को दूध पिलाने वाली मां को शर्मिंदा करना चुना?? आप पोषण विशेषज्ञ हैं?’

आपको बता दें नलिनी और स्वारा के बीच कुछ दिनों पहले तब शुरु हुई थी, जब नलिनी ने अपने खाने की प्लेट का फोटो शेयर किया था, जिसमें पनीर और फ्राइड राइस रखा था. नलिनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे वेजिटेरियन होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और पाप से मुक्त है.’

स्वरा ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा- ‘सच कहूं तो. मुझे वेजिटेरियन लोगों की एक बात समझ नहीं आती. आप लोगों की सारी डाइट गायों को जबरन गर्भवती कराकर, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनती है. इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, जिससे पूरा पौधा ही खत्म हो जाता है. रिलैक्स करिए, बहुत ज्यादा सवाल-जवाब करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि बकरीद है.’

Tags: Swara Bhaskar

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 08:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj