दिवाली से 10 दिन पहले ऐसा क्या हुआ कि एक ही परिवार के 3 लोगों ने दे दी जान, जानें पुलिस को टेबल पर मिले खत में क्या लिखा था?

Last Updated:October 12, 2025, 15:30 IST
Jaipur Suicide Case: जयपुर के करणी विहार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में रूपेंद्र शर्मा (63), उनकी पत्नी सुशीला (58) और पुत्र पुलकित (32) शामिल हैं. परिवार 2008 से भाइयों से अलग किराए के मकान में रह रहा था. सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और बेटे की नौकरी न मिलने का जिक्र है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है और मामले की गहन छानबीन जारी है.
ख़बरें फटाफट
सीमित पेंशन और बेटे की बेरोज़गारी के चलते जयपुर में परिवार ने कर ली आत्महत्या
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान 63 वर्षीय रूपेंद्र शर्मा, उनकी 58 वर्षीय पत्नी सुशीला शर्म और 32 वर्षीय बेटे पुलकित शर्म के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह परिवार 2008 से ही भाइयों से अलग होकर किराए के मकान में रह रहे थे. सुसाइड नोट से वित्तीय तंगी और पारिवारिक तनाव के संकेत मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.
रूपेंद्र शर्म का परिवार 2008 में पैतृक संपत्ति का बंटवारा होने के बाद भाइयों से अलग हो गया था. हिस्सा लेने के बाद वे परिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होते थे. रूपेंद्र बैंक से रिटायर्ड थे और उन्होंने वीआरएस लिया था. उनका परिवार आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा था और जयपुर के सोडाला के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार अलगाव के बाद परिवार अकेला पड़ गया, जिससे मानसिक दबाव बढ़ा हो सकता है. एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “बंटवारे के बाद रिश्ते तनावपूर्ण हो गए, लेकिन इतना बड़ा कदम किसी ने नहीं सोचा.
सुसाइड नोट में आर्थिक संकट और बेटे की नौकरी न मिलने का था जिक्र
शुक्रवार रात परिवार ने सामान्य रूप से भोजन किया और सो गया, लेकिन शनिवार सुबह दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक और पड़ोसियों को शक हुआ. मकान मालिक रामगोपाल ने बताया कि अमूमन वे रोजाना 5-6 बजे सुबह उठ जाते थे.जब सुबह 8 बजे तक गेट नहीं खुला तो नीचे आ गए और काफी देर तक आवाज लगाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. इसके रूपेंद्र के भाई को बुलाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची करणी विहार थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां तीनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले. थाना अधिकारी हवा सिंह ने बताया ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आपसी विवाद, प्रॉपर्टी विवाद, आर्थिक संकट और बेटे की नौकरी न मिलने की बात लिखी थी. फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम ने नोट और अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर सेवन से मौत की पुष्टि हुई है.
रूपेंद्र की सीमित थी पेंशन
पुलिस जांच में पता चला कि रूपेंद्र की पेंशन सीमित थी और पुलकित नौकरी की तलाश में असफल रहे थे. पड़ोसियों ने परिवार को शांत और मिलनसार बताया, लेकिन कहा कि वे अक्सर उदास नजर आते थे. थानाध्यक्ष हवा सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में जिनका भी नाम आएगा, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं घर से दस्तावेज और दवाइयों की खाली शीशियां बरामद हुई है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी ने कहा कि हम हर पहलू पर नजर रखे हैं. अगर कोई बाहरी दबाव था, तो वह भी सामने आएगा. फिलहाल इस घटना के बाद करणी विहार में इस घटना से सन्नाटा छाया है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
दिवाली से पहले जयपुर में 3 लोगों ने दे दी अपनी जान, जानें पुलिस को क्या मिला